mirzapur

May 26 2023, 17:22

*प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण हो जन समस्याओं का निस्तारण :जिलाधिकारी*


मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी आए हुए फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू हुई तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के अंकित मोबाइल नंबर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के बाद अवगत कराना भी सुनिश्चित करें। निस्तारण निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण हो। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करे।

यह भी कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीध्शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने में दोनों पक्षों में आपसी समन्वय होना जरूरी है। एक पक्षीय कार्रवाई कदापि नहीं होनी चाहिए।

mirzapur

May 26 2023, 15:00

*मिर्ज़ापुर नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़ दिया गया गरीबों का रोजगार*


मिर्ज़ापुर। नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व अतिक्रमण हटाने के नाम पर मेहनतकश लोगों के रोजगार पर बुलडोजर चलाते हुए गरीबों को उजाड़ने काम किया गया है। जिसे लेकर न केवल पटरी दुकानदारों और छोटे-मोटे दुकानदारों में आक्रोश है, बल्कि लोगों में इस बात को लेकर भी गहरा आक्रोश है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो मनमानी की गई है क्या अतिक्रमण हटाने से पूर्व नगर में इसकी कोई सूचना दी गई थी, किसी अखबार या अन्य माध्यमों से लोगों को अवगत कराया गया था? जवाब इसका नहीं में है।

गौरतलब हो कि गुरुवार को देर शाम नगर पालिका प्रशासन द्वारा भारी तामझाम एवं जेसीबी मशीन के साथ नगर के रमईपट्टी एवं रामबाग, जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जो पूरी तरह से विवादित रहा है अतिक्रमण हटाने के नाम पर कहीं मनमानी की गई तो कहीं खुलकर दरियादिली दिखाई गई है। इसको लेकर ना केवल नगर में जोर शोर से चर्चा हो रही है, बल्कि लोग इस अभियान की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व ना कोई इसकी मुनादी की गई और ना ही कोई सूचना, गजट इत्यादि प्रकाशित कराया गया था।

अचानक से हुई इस कार्रवाई से कई पटरी दुकानदारों को हजारों का नुकसान सहना पड़ा है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो मनमानी की गई है क्या उसके लिए शासन प्रशासन ने छूट दे रखा है? लोगों का आरोप है कि कुछ दुकानदार जो स्वेच्छा पूर्वक अपना अतिक्रमण मसलन टीन सेट, गोमती इत्यादि हटाने में लगे हुए थे उन्हें जबरिया जेसीबी से लगाकर तहस-नहस कर दिया गया है। जिससे उन्हें न केवल हजारों का नुकसान हुआ है, बल्कि उनके दुकान में रखे समान इत्यादि भी नष्ट हो गए हैं। जिसके चलते उनके समक्ष जिवीकोपार्जन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व हुई कार्रवाई से लोगों में आक्रोश

भाजपा के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व हुई इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चलें कि 27 मई शनिवार को सिटी क्लब के मैदान में मिर्जापुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता श्यामसुंदर केसरी का शपथ ग्रहण समारोह होना सुनिश्चित है ऐसे में उनके शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व 25 मई को देर शाम नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने और की गई मनमानी से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

mirzapur

May 26 2023, 11:53

भैंस को दूहते समय गिरी आकाशीय बिजली, पावर्ती पाल और भैंस की मौत


मिर्जापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह मझियार गांव निवासिनी पार्वती पाल 26 वर्ष भैंस के दूध दूहते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे पार्वती की भैस के साथ घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती प्रतिदिन की भांति घर के पास मिसिर तालाब के बगल गौशाला में भैंस दूह रही थी। उसी समय तेज चमक गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। अचानक शुरू हुए बूंदाबांदी चमक के साथ बिजली गिर गई। जिससे वह उसके चपेट में आ गई। बिजली के शोर सुनकर बगल घर स्थित होने के कारण परिजन मौके पर पहुंच गए देखे तो पार्वती काल के गाल में समा चुकी थी और भैंस की भी मृत्यु हो गई थी।

इसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। बिजली की खबर लगते ही गांव और पास पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और विधिक कार्रवाई में जुट गई।परिजनों ने बताया कि पार्वती के दो लड़के एक लड़की है। सबसे बड़ी लड़की शिवानी 7 वर्ष अंकित 5 वर्ष आयु 2 वर्ष के हैं।

mirzapur

May 25 2023, 18:53

*मलिन बस्ती, ईट भट्टे, क्रेशर प्लांट, खदान, अन्य प्लांटों आदि को टीबी रोगी मिलने की संभावना*


मिर्जापुर। वर्ष 2025 तक टीबी रोग से देश को मुक्त करने के क्रम में शासन स्तर से जारी आदेश के तहत जनपद में 15 मई से 5 जून 2023 तक टीबी खोजी विशेष अभियान(एसीएफ) चलाया जा रहा है।

शासन स्तर से उक्त अभियान के दौरान जनपद के 20% जनसंख्या को लिया गया है, जिनमें हाई रिक्स एरिया जैसे बुनकर बस्ती, मलिन बस्ती, ईट भट्टे, क्रेशर प्लांट, खदान, अन्य प्लांटों आदि को टीबी रोगी मिलने की संभावना को देखते हुए विशेष वरीयता दिया गया है।

उक्त अभियान की मानिटरिंग एवं निरीक्षण कार्य की बागडोर स्वयं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा निभानें के क्रम में 25 मई 2023 को विकास खंड मझवा एवं सीखड़ क्षेत्र के कई एचडब्लूसी सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उचित सुझाव दिया गया।

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा चुनार क्षेत्र अंतर्गत मां महामाया एलायज प्राइवेट लिमिटेड (लोहा फैक्ट्री) में रोगी श्रमिकों के बीच टीबी रोग के समस्त लक्षण से परिचित कराते हुए उन्हें इस रोग से बचाव करने तथा सरकारी स्तर से टीबी रोगियों हेतु उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई,

यादव द्वारा अंत में उपस्थित जनों से अपील की गई कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को बताए गए लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उन्हें तत्काल जांच इलाज हेतु नजदीकी सरकारी अस्पताल तक भेजकर, अपने एवं अपने लोगों की जान माल की रक्षा करने में सहयोगी बने।

कार्यक्रम के दौरान फैक्ट्री के मालिक आकाश कुमार अग्रवाल के साथ-साथ चुनार सीएचसी के इफ्तिखार अहमद एवं राम सिंह आदि उपस्थित रहे।

mirzapur

May 25 2023, 15:16

*आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक अचेत, हालत गंभीर*


मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियारा गांव में बुधवार की देर रात में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली जामुन के पेड़ पर गिरने से पेड़ के नीचे मौजूद युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अजेत हो गया। अगल बगल में मौजूद ग्रामीणों व युवक के रिश्तेदारों ने आनन-फानन में निजी साधन से युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया है ।

हलिया के बरी गांव निवासी 18 वर्षीय अली अपने रिश्तेदार के घर कुशियारा गांव में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था कि बुधवार की देर रात में गरज चमक के साथ उम्दा बांधी होने लगी कि अली घर से कुछ दूर स्थित जामुन के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए चला गया कि उसी दौरान आकाशीय बिजली जामुन के पेड़ पर गिरने से उसकी चपेट में आकर युवक अचेत हो गया।

जबकि आकाशीय बिजली गिरने से जामुन का पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने आनन-फानन में उपचार के लिए निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया है।

mirzapur

May 24 2023, 19:00

*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पीएम किसान सम्मान निधि की बैठक सम्पन्न*


मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में पीएम किसान सम्मान निधि की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय द्वारा पीएम किसान की प्रगति से अवगत कराया गया।

शिव प्रकाश शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा पीएम किसान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि वर्तमान में पीएम किसान संशोधन का कैम्प जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में दिनांक 10 जून 2023 तक चलेगा। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है जिसमें भूलेख अंकन, ईकेवाईसी, आधार सीडिंग, ओपेन सोर्स के माध्यम से नया पंजीकरण किया जा रहा है। जनपद में भूलेख अंकन में 35387, आधार सीडिंग में 54136, ईकेवाईसी में 107619 छूटे हुए कृषकों को योजना का लाभ दिलाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर से सम्बन्धित कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करायें, जिससे कि योजना का लाभ पाने से कोई कृषक वंचित न रहने पाये। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में विशेष रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, चुनार नवनीत सेहारा, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, सुरेश चन्द्र, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक, रामेन्द्र शुक्ला, जिला प्रबन्धक सीएससी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व कृषि विभाग के समस्त स0वि0अ0(कृषि) उपस्थित रहे।

mirzapur

May 24 2023, 18:00

*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सोनभद्र की 48वीं बोर्ड की बैठक सम्पन्न*


मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार, में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सोनभद्र की 48वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

बैठक में अध्यक्ष, डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा साडा के विकास कार्यों के लिये इस वर्ष निर्धारित बजट में संशोधन करते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये निर्धारित बजट स्वीकृत किया। साडा द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में कराये जा रहे निर्माण/विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु सचिव-साडा, सहदेव कुमार मिश्र को निर्देशित किया गया।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत साडा वित्त पोषण के तहत कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों पर विचार करते हुये जिलाधिकारी, सोनभद्र को प्रस्तावित कार्यों का परीक्षण करते हुये तदोपरान्त ही कार्यो को अगली बोर्ड बैठक में रखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में साडा बोर्ड के सदस्य धर्मवीर तिवारी ने तड़ित चालक यंत्र लगाकर आकाशीय बिजली से लोगों की जान बचाने की मांग की।

इस पर आयुक्त डा0 मुथुकुमारस्वामी बी0 द्वारा उक्त कार्य पर पहल करने के लिये निर्देशित किया गया। साडा परिक्षेत्र की महायोजना के सम्बन्ध में आलोक सैनी, परियोजना निदेशक द्वारा महायोजना की प्रगति से अवगत कराते हुये प्रोजेक्टर द्वारा रिप्रजेंटेसन किया जिस पर आयुक्त द्वारा कुछ सुझाव देते हुये महायोजना में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा यथाशीर्घ महायोजना का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, उपनिदेशक, अर्थ एव संख्या रजनीश, सहयुक्त नियोजक, वाराणसी, आर0के0 उडयन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

mirzapur

May 24 2023, 17:58

*तैराकी प्रतियोगिता में नीतीश कुमार साहनी का प्रथम स्थान*


चुनार/ मिर्जापुर । तैराकी प्रशिक्षण केंद्र चुनार द्वारा तैराकी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ विपुल रस्तोगी ने नगर के सभी सम्मानित अतिथियों का जोरदार स्वागत किया तथा विजेता तैराकियो को पुरस्कार वितरण किया गया।

जूनियर बालक वर्ग में नीतीश कुमार साहनी सब जूनियर में शिवाकांत निषाद जूनियर बालिका वर्ग में सीखा निषाद को विशेष पुरस्कार दिया गया ,प्रतियोगिता में नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया ताकि तैराकी प्रतियोगिता से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा सरकार द्वारा भी तैराकियों को विशेषताएं तैराकी में नीतीश कुमार साहनी 200 मीटर फ्रीस्टाइल 200 मीटर व्यक्तिगत 100 मीटर बेस्ट स्ट्रिक् में प्रथम रहे है ।

इसी प्रकार शिवाकांत निषाद 50 मीटर फ्रीस्टाइल 100 मीटर व्यक्तिगत 50 मीटर बैक स्टोन में बालिका वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल 50 मीटर 100 मीटर फ्रीस्टाइल में अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस जनार्दन प्रसाद सीओ रहमतुल्ला अध्यक्ष मंसूर आलम तैराकी प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष विपुल रस्तोगी सत्यवान श्रीवास्तव अखिलेश सिंह करतार सिंह विकास कश्यप राजेश यादव शीतला प्रसाद एडवोकेट रमेश साहनी सहित लोग उपस्थित रहे।

mirzapur

May 23 2023, 19:35

*एक साथ मां-बेटे का हुआ अंतिम संस्कार,देख लोगों की आंखें हुईं नम,सड़क हादसे में हुई थी मौत*


मिर्जापुर। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मां बेटे का अंतिम संस्कार एक साथ देख लोगों की न केवल आंखें नम हो गई, बल्कि परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो उठा था। पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर निवासी शहजादा सिंह की पत्नी शारदा देवी और पुत्र श्याम सुन्दर सिंह की मौत क्षेत्र के मोहनपुर हाइवे पर बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में हो गई थी।

मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद गांव लाया गया। ये मंजर देख देख परिवार में कोहराम मच गया। मां-बेटे का शव देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को दोपहर एक साथ अर्थी पर मां-बेटे का शव चंडिका धाम गंगा नदी पर ले जाया गया। जहां एक साथ मां-बेटे का अंतिम संस्कार किया गया।

सहजादा सिंह ने अपनी पत्नी और पुत्र को मुखाग्नि दी। यह देख लोगों की आंखें नम हो गईं। बताया जाता है कि टैंकर और बोलेरो के बीच बीते रविवार को जोरदार टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए थे इसमें शारदा देवी की मौत जिला अस्पताल व उनके पुत्र श्याम सुंदर की मौत बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल श्याम सुंदर की पत्नी नीतू एवं पुत्री गुनगुन की हालत गंभीर है और इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

mirzapur

May 23 2023, 19:34

*धर्मांन्तरण एवं लव जिहाद मामले में 3 गिरफ्तार*


मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को आरिफ खान नामक युवक ने अभय मिश्रा बताकर प्रेम जाल में फांस कर धर्मांतरण कराते हुए अंबाला ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करता रहा।

जिनके चंगुल से बचकर किसी प्रकार अपने घर लौटी विवाहिता ने जब आपबीती बताई तो परिजनों के भी होश उड़ गए थे। पति की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने आखिरकार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब इस मामले का खुलासा किया तो सभी दंग रह गए।

मामला धर्मांतरण एवं लव जिहाद से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात में 17 मई 2023 को एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि वादी की पत्नी मायके से अप्रैल माह में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कहीं चली गयी थी, जो किसी तरह से वापस मीरजापुर आ तो गयी है, लेकिन पत्नी के आने के उपरान्त उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा कॉल करके जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी की पत्नी की अश्लील फोटो, वीडियो व ऑडियो व्हाट्सएप पर भेजकर वॉयरल करने, धर्मांन्तरण करने तथा उसकी पत्नी को पुनः उठा ले जाने की धमकी दी गयी है।

सम्पूर्ण बात की जानकारी होने पर पीड़िता के पति के द्वारा थाना कोतवाली देहात पर उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश व 66 ई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीकृत कराया गया, जिसपर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त धर्मांन्तरण एवं लव जिहाद सम्बन्धित मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस, एसओजी व थाना देहात की टीमें गठित की गयीं। गठित पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लव जिहाद की उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों आऱिफ पुत्र तौफीक खां, इमरोज खां पुत्र तौफीक खां व सहाबुद्दीन पुत्र मंसूर अहमद निवासीगण हसनपुर टैनी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आऱिफ के कब्जे से एक अदद मोबाइल मय दो अदद सिम कार्ड पीड़िता के अश्लिल फोटो, वीडियो व ऑडियो से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त तथा एक अदद पिट्ठू बैग में रखा हुआ काले रंग का बुर्का मय नकाब बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि अप्रैल 2023 को एक व्यक्ति द्वारा वादी को कॉल करके अपना नाम अभय मिश्रा बताते हुए बताया गया कि वादी की पत्नी उसके साथ अंबाला चली आयी है। कुछ दिनों बाद पत्नी द्वारा अपने पति(वादी) को कॉल करके बताया गया कि उसके साथ साजिश की गयी है। काम दिलाने के बहाने जो व्यक्ति उसे अंबाला ले गया था उसका नाम अभय मिश्रा न होकर आऱिफ खान है तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा गया है और आये दिन आऱिफ व उसके अन्य साथी मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करते हैं तथा गुलामों की भांति उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। धर्म परिवर्तन कराकर जबरदस्ती कलमा पढ़ाते है और बुर्का धारण करने को मजबूर करते है तथा डरा धमका कर रखते है और जान से मार डालने की धमकी भी देते है। आऱिफ द्वारा उसे अपने गांव जनपद सुल्तानपुर भी लाया गया था तथा उसके साथ परिवार के अन्य सदस्यों की भी आपराधिक कृत्य में सहभागिता रही। पति द्वारा पत्नी (पीड़िता) को मौका देखकर वहां से भागने को कहा गया तो पीड़िता किसी तरह से अंबाला से भागकर घर मीरजापुर आयी। पत्नी के आने के उपरान्त वादी के मोबाइल पर आऱिफ उपरोक्त द्वारा कॉल करके वादी को पत्नी को पुनः उसके पास वापस भेजने अन्यथा जान से मारने की धमकी देते हुए वादी की पत्नी की अश्लील फोटो, वीडियो व ऑडियो व्हाट्सएप पर भेजकर वॉयरल करने तथा उसकी पत्नी को पुनः उठा ले जाने की धमकी दी जा रही थी। आरोपियों को गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात बृजेश सिंह,निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट, सर्विलांस शामिल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।